



*घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज*
काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बांसफोड़ान पुलिस चौकी अंतर्गत मौहल्ला महेशपुरा निवासी अरशद पुत्र शफीक अहमद ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 14 नवम्बर 2021 को उसके भाई हसीन का निकाह मुरादाबाद निवासी निशा पुत्री मुनव्वर हुसैन के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि बीती 29 मई की शाम मुनव्वर, नाजुक हुसैन, अयूब, राहिल, अकरम, दानिश, मोहसिन, अमीन व जैनब टैम्पू व बाइक से रामनगर घूमने आये और लौटते वक्त हमारे घर पहुंचे। सभी की आवभगत की गई। न जाने किस बात पर उक्त लोग नाराज हो गये और सभी ने गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए निशा को अपने साथ ले गये। आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा एक झूठा मुकदमा भी हमारे खिलाफ लिखवाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।