रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस की एएनटीएफ की टीम ने 150 नशे के इंजेक्शनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें जिले के कप्तान डाॅ. मंजूनाथ टीसी ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को निर्देशित किया है। जिसके तहत सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में एएनटीएफ ऊधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान किच्छा रोड़ पहाड़गंज के पास रुद्रपुर से दो अभियुक्तगण आनन्द शर्मा पुत्र स्वव भोलानाथ शर्मा निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, सुखवीर सिंह पुत्र नन्हे गौतम निवासी आगापुर थाना सिविल लाईन रामपुर (उ०प्र०) हाल निवासी किरायेदार धर्मपाल सिंह पहाड़गंज रुद्रपुर को 150 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बिलासपुर उ0प्र0 से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।