ब्याज पर पैसे देकर शोषण करने वाले चार अभियुक्तों पर चला पुलिस का हंटर, हुई गैंगस्टर की कार्यवाही

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ब्याज पर पैसे देकर मारपीट करने व नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। बता दें आज दिनांक 21/06/2022 को थाना ट्राजिट कैम्प द्वारा अभियुक्त गण चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी गणपति होटल के सामने आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प, गोविन्द ढाली पुत्र सुबोल ढाली निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास थाना ट्राजिट कैम्प, देव्रत मण्डल पुत्र सुशान्त मण्डल निवासी शिवनगर वार्ड न0 7 शमशान घाट के पास थाना ट्राजिट कैम्प घनश्याम बाठला पुत्र रामचन्द्र बाठला निवासी पहाडगंड वार्ड न0 17 थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा किये गये कृत्यों से आम जनमानस में भय व्याप्त था तथा लोग उक्त अभियुक्त गणो के विरुद्ध रिर्पाेट लिखवाने व गवाही देने से डरते थे। उक्त लोग ब्याज पर रुपयों को देकर लोगों से ब्याज के रुपये वसूल कर और अधिक रुपये मांगने का कार्य करते थे तथा ब्याज के ओर अधिक रुपये न देने पर लोगो को कमरे मे बन्द कर उनके साथ मारपीट गाली गलोज कर उनकी निर्वस्त्र विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर विडियो को डालने की धमकी देकर लोगो को डराते धमका रहते थे। जिनके द्वारा उक्त आपराधिक कार्य को ही अपनी आजिविका का श्रोत बना रखा था, जिनके विरुद्ध थाना ट्राजिट कैम्प अभियोग पंजीकृत है। वहीं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानूसार उक्त अभियुक्त गण 1. चिराग अग्रवाल 2. गोविन्द ढाली 3 देव्रत मण्डल 4. घनश्याम बाठला उपरोक्त के विरुद्व जिलाधिकारी ऊधम सिह नगर से गैंगचार्ट अनुमोदित कराकर थाना ट्रांजिट कैम्प में गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *