



काशीपुर। एक शख्स को झांसे में लेकर उसके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिवनगर कालौनी निवासी विपिन गहलौत पुत्र होराम सिंह के मुताबिक बीती 24 दिसम्बर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को आर्मी में बताकर अपने भाई की पैर की हड्डी टूटी होना बताते हुए व्हाट्सएप पर एक्सरे भेजा और कहा कि इलाज हेतु मैं आपको एडवांस रकम भेज रहा हूं और पेटीएम के माध्यम से एक लिंक भेजा। विपिन के मुताबिक भेजे गये लिंक पर क्लिक करने पर उनके बैंक एकाउंट से आठ बार में 1,49,000 रुपये निकल गये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।