थाना आईटीआई पुलिस ने कच्ची शराब, दो अवैध शस्त्र तथा एक वारंटी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

खबरे शेयर करे -

थाना आईटीआई पुलिस ने कच्ची शराब, दो अवैध शस्त्र तथा एक वारंटी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

 

काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने अवैध शस्त्र, अवैध शराब बरामदगी व वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में कई जगह छापेमारी के दौरान कच्ची शराब, दो अवैध शस्त्र तथा एक वारंटी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों व शराब की रोकथाम व बरामदगी तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के निर्देश पर थाना आईटीआई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध शराब व शस्त्र बरामदगी तथा वारंटियों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 65 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त, दो अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त तथा एक वारंटी सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। छापेमारी के दौरान कच्ची शराब की तीन भट्टियां नष्ट कर लगभग 3000 लीटर अवैध लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों और वारंटी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आईटीआई थाना इंचार्ज प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि थानांतर्गत जैतपुर तिराहा कुण्डेश्वरी को जाने वाली सड़क से परमजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी को एक प्लास्टिक के थैले में 130 पाउच लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चैती मैदान से टीले को जाने वाली सड़क पर स्थित आशा राम बापू आश्रम के सामने स्थित मैदान के पास से बिट्टू पुत्र संजय कुमार निवासी बांसियोवाला शिव मंदिर जसपुर खुर्द तथा बहल पेपर मिल को जाने वाली सड़क तिराहा के पास से रोहित पुत्र वीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 महुआखेड़ा गंज को एक-एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं, धारा 269, 270 आईपीसी व धारा 60 आबकारी अधिनियम में वारंटी अशोक कुमार पुत्र जय सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दीपक जोशी, रमेश सिंह बंगयाल, सुरेंद्र सिंह,
गणेश मेहरा, शैलेंद्र सिंह थे।


खबरे शेयर करे -