चोरी के दो मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। चोरी के दो मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आईटीआई थाना क्षेत्र में क्षितिज जैन पुत्र विजेन्द्र जैन के जसपुर खुर्द स्थित फैक्ट्री के गोदाम से वेल्डिंग सेट, मोटरें, विंडों एसी व पंखे चोरी हो गये थे। क्षितिज जैन ने चोरी की रिपोर्ट आईटीआई थाने में सोमवार को दर्ज करायी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बिजली की दुकान पर काम करने वाला राजू पुत्र हरपाल निवासी बांसियोवाला मंदिर दिखाई दिया। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने राजू को बांसियोवाला मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी गया सामान बरामद कर लिया। हालांकि उसने चोरी किया गया कुछ सामान एक कबाड़ी निवासी श्मशानघाट के नजदीक ढेला पुल हाजी नजाकत व कुछ सामान सईद कबाड़ी निकट एसडीएम कोर्ट को बेचना बताया। दूसरी चोरी बीती 10 अप्रैल को दुर्गा कालौनी निवासी केदारनाथ की ई-रिक्शा की है। पुलिस ने ई-रिक्शा चोर दीपक कोहली पुत्र प्रेम निवासी कचनाल गाजी को खोखरा मंदिर रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम गिरफ्तार किया उसके कब्जे से चोरी गई ई रिक्शा भी बरामद कर ली। दोनों चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, एस आई हरीश आर्य, प्रदीप कुमार भट्ट व कांस्टेबल ध्यान सिंह तथा उमेश तोमक्याल शामिल हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *