



काशीपुर। अपहृत कर ले जाई गई युवती को बरामद करती पुलिस टीम ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी गुरुचरण सिंह पुत्र बुद्ध सिंह ने थाना कुण्डा में तहरीर सौंपकर कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण कर ले गया है। तहरीर पर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा कायम किया। साथ ही अपहृत की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी सुखदेव को कालागढ़ जिला बिजनौर स्थित ग्राम चंपतपुर चकला गंगापार से गिरफ्तार कर अपहृत युवती को बरामद कर लिया। उक्त मुकदमे में धारा 366 आईपीसी और पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त को रिमांड हेतु कोर्ट भेजा जा रहा है, जबकि युवती को मेडिकल के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चंद व कौशल भाकुनी, कां. त्रिलोक सिंह व महिला कां. शहाना परवीन शामिल थे।