क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता : सीओ शांतनु

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने लालकुआं में कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना है। उसके अलावा नगर की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था और साइबर क्राइम को पूरी तरह नियंत्रित करना ही उनका यहां लक्ष्य होगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में जगह-जगह सड़क टूटी होने के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है सड़क में जगह-जगह डायवर्जन और सड़क टूटी होने के संकेत के बोर्ड लगाने आवश्यक है, जिन्हें जल्द लगाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर भी भी रखें। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर से गौला रोड में अव्यवस्थित फड़ ठेले एवं वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से निरंतर जाम की स्थिति बने रहने की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जल्द ही गौला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। विदित रहे कि इससे पूर्व जब पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर लालकुआं क्षेत्र में तैनात थे तो गौला रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था। इस दौरान वहां लंबे समय तक यातायात भी सुचारू रूप से रहा। उनके जाते ही उक्त क्षेत्र में यातायात अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी। वार्ता के दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार भी मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *