रुद्रपुर। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक होटल में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के विजन पर विस्तार से जानकरी दी। इस दौरान मनीष सिसौदिया ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश की कांग्रेस व भाजपा ने हमेश अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी 300 यूनिट बिजली फ्री करेगी, जिससे प्रदेश के लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की महिला को 1000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा, जिससे नारी सशक्त हो सके। वहीं मनीष सिसौदिया ने प्रदेश के युवाओं को 1 लाख नौकरी दिये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के हमेशा ख्याल रखती है, उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 1 लाख नौकरियां दी जायेंगी। वहीं जब तक नौकरियां नहीं मिलती तब तक प्रत्येक बेरोजगार युवा को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। श्री सिसौदिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करायेगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष आम आदमी पार्टी के अच्छे कार्य को बखान करने की बजाय छवि खराब करने का काम करता है लेकिन उत्तराखण्ड की जनता समझदार है और वह किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने जनता से ईमानदार छवि के नेता अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।
देखा जाये तो आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में राजनीति का करने का प्रयास कर रही है लेकिन यह कहां तक सफल साबित होगी यह देखने वाली बात होगी।