



*कुंडेश्वरी स्थित लिटिल एंजेल्स एकेडमी स्कूल में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम आयोजित*
काशीपुर। कुण्डेश्वरी स्थित लिटिल एंजेल्स एकेडमी में तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने अपने गांव को धूम्रपान मुक्त रखने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। उपस्थित जनों ने बच्चों और विद्यालय की सराहना की। विद्यालय की छात्राओं ने तंबाकू निषेध दिवस पर गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने तंबाकू कितना घातक है, विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रबंधिका कु. अर्चना लोहनी और प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा नेगी ने बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव बताते हुए सदैव इससे दूर रहने की शिक्षा दी। कैप्टन बीएस नेगी ने धूम्रपान के बहिष्कार का आहवान करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। अंत में विद्यालय के होनहार छात्र ऋषभ नौटियाल ने सभी को इस दिवस पर शपथ दिलाई कि हम कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर कमला, उर्मिला, कविता, मनीषा संगीता, रितु, नेहा, अनीता, रितु नेगी, सुनीता, भावना, रचना आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण कर हुआ।