चारधाम यात्रा को लेकर पीडब्लूडी ने तैयारियां पूरी की 

खबरे शेयर करे -

चारधाम यात्रा को लेकर पीडब्लूडी ने तैयारियां पूरी की

 

पीडब्लूडी सचिव पंकज पांडेय ने कहा यात्रा सफल और सुरक्षित बनाने को विभाग तत्पर

 

देहरादून प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित व निरापद बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि, यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं यात्रा के दौरान बारिश, लैंड स्लाइड जैसी चुनौतियों से पार पाने के लिए भी विभाग ने तमाम इंतजाम किए हैं।

पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे ने बताया कि, यात्रा के दौरान कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है, जितनी मशीनों की आवश्यकता है उनका इंतजाम भी यात्रा मार्ग पर कर दिया गया है। लैंड स्लाइड होने की स्थिति में मलबा हटाने के लिए पूरे इंतजाम हैं, ताकि यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। साथ ही पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी भी सड़कों की मॉनिटरिंग करते रहेंगे, कोई भी समस्या आने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।


खबरे शेयर करे -