



रुद्रपुर। शहर स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार भी परचम लहराया है। घोषित परिणाम में विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र उमेश सिंह बिष्ट ने 98.8 प्रतिशत अंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वान्या चौहान ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जतिन चौहान व मिशांत कुमार छत्री ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही ईशु पटेल ने 95.6 प्रतिशत, जान्हवी पाटिल ने 95.2 प्रतिशत, लवीशा चौहान ने 95 प्रतिशत, तनुज राना ने 94 प्रतिशत, पलक शर्मा ने 93.4 प्रतिशत, निशि गुप्ता ने 93.2 प्रतिशत, भाविनी कौशिक एवं कशिश खत्री ने 93 प्रतिशत, रुपाली पाल ने 92.8 प्रतिशत, हर्ष सिंह मेहरा ने 92.4 प्रतिशत, अंजलि गुप्ता ने 92 प्रतिशत, अमन पाल ने 91.8 प्रतिशत, नन्दिनी शर्मा ने 91.6 प्रतिशत, हर्ष भारद्वाज ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा 10 अन्य विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय की प्रधानाचार्य पायल भारती ने परीक्षाफल पर हर्ष प्रकट कर अध्यापकों व अभिभावकों एवं बच्चों की बधाई प्रेषित की। विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार व प्रबंधन समिति की सदस्या गीतांजलि ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।