भदईपुरा मे सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया रामलीला का उद्धघाटन

खबरे शेयर करे -

भदईपुरा मे सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया रामलीला का उद्धघाटन

रुद्रपुर। रुद्रपुर भदईपुरा श्री रामलीला का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल ऊधम सिंह नगर अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा प्रभु राम हमारे आराध्य उनकी पूजा अर्चना कर सुन्दर मंचन की शुरुआत हो रही है ओर राम का यह आदर्श जीवन से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है प्रथम दिन रामलीला का उद्धघाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , भव्य सुन्दर ह्रदय को स्पर्श करने वाली यह रामलीला जिसको हम सभी को अपने अपने जीवन मे आत्मसार करने की आवश्यकता है, प्रभु राम के जीवन की एक एक लीला मानव कल्याण के मार्ग को बताती है,
भट्ट बोले श्री राम की कृपा से समाज की सेवा करने का सौभाग्य मिला है जिसके लिये हर सम्भव प्रयास आमजन के हित मे किये जा रहे है,उन्होंने रामलीला शुभारम्भ के अवसर पर सभी अयोजको अभिनयकर्ता को बधाई दी जो इतनी सुन्दर रामलीला का मंचन से लोगो मे राम नाम की अलख जगा रहे है।

वही इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने रामलीला मंचन का आनंद लिया, उन्होंने कहा प्रथम दिन भगवान गणेश वंदना के साथ रामलीला की शुरुआत हुई है, भगवान राम की लीला को जो वर्षो वर्ष से चली आ रही है जिससे हम अपने बच्चों को राम के जीवन के आदर्श मूल्य को सिखाये ताकि हमारी संस्कृति का ज्ञान आने वाली युवा पीढ़ी को हो सके।
विधायक बोले हमको अपने अपने क्षेत्रों मे चल रही रामलीला मंचन को सपरिवार देखने की आवश्यकता है, जिस प्रकार से समाज का माहौल खराब हो रहा है इसको देखते हुऐ जगरूकता की आवश्यकता है जिससे हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहे।

इस दौरान आयोजन कमेटी ने सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा को कमेटी द्वारा राम दरबार भेट कर स्वागत अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम ने दूधिया बाबा शिवानंद महाराज, सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी, पार्षद महेंद्री शर्मा, जगदीप भाटिया, मनीष गंगवार, मन्नू शर्मा, कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र राघव, हितेंद्र त्रिपाठी, शालनी बोरा, स्वाति शर्मा, राजन राठौर, सर्जन यादव, पिंकी चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -