





इंदिरा कालोनी की रामलीला का हुआ शुभारंभ
शुभारंभ बीजेपी नेता प्रीत ग्रोवर और अभिनेता गौरव ने किया
रुद्रपुर श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का बड़ी धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ
रात्री प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि , गदरपुर ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीत ग्रोवर एवं प्रभु श्री राम जी का अभिनय करने वाले कनाडा से पधारे गौरव अरोरा द्वारा किया गया, पंडित शुभम शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजा करवाई गई उपरांत फीता काटकर प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ किया गया, उनके साथ मयंक कक्कड़,वार्ड न 34 के पार्षद स इंद्रजीत सिंह, पूर्व पार्षद सतनाम सिंह, सुमित छाबड़ा,नरेश राजपूत, दीपक देवल, गोलु, विशु मक्कड़, राजेंद्र सैनी, डिंपी ग्रोवर, अमन सिंह एवं साथ में श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त हरबंस लाल ठुकराल, मुलखराज सुखीजा, रमेश गुलाटी, नरेश शर्मा, सुरेश राजदेव, राजकुमार खुराना, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई आदि उपस्थित थे
मंच संचालन विजय कक्कड़ “जॉली” द्वारा किया गया
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया
प्रभु राम की लीला के मंचन के प्रथम दिन नारद मोह की सुंदर लीला का मंचन किया गया जिसमें नारद का अभिनय सनी कक्कड़ ,इंद्र का विशाल गुंबर ,विष्णु सौरभ भुसरी ,लक्ष्मी अंश मुंजाल, शीलनिधि अभिनव अनेजा, ब्रह्मा विशांत भसीन एवं शिवजी का संदीप सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया
आज रात्रि के मंचन में रावण वेदवती संवाद, मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार, श्रवण मरण दिखाया जाएगा
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का अवलोकन करने की अपील की है