रामनगर। बार एसोसिएशन रामनगर के चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव की घोषणा की गई, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश मासीवाल व सहायक चुनाव अधिकारी एम एस मेहता द्वारा मतदाताओं की सूची जारी की गई। जिसमें 126 सदस्यों के नाम में थे, जिसमे 20 सदस्यों के नाम बिना किसी कारण के हटा कर 106 सदस्यों के नाम की मतदाता सूची जारी की गई। जबकि बार के सचिव द्वारा पहले 126 मतदाताओं की सूची जारी की गई थी । जिसमें चुनाव अधिकारी द्वारा बिना किसी कारण 20 सदस्यों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। मतदाता सूची से हटने वाले अधिवक्ताओं के द्वारा चुनाव अधिकारी से कारण पूछा गया तो उनके द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया और ना ही स्पष्ट किया गया उनका नाम मतदाता सूची से किन कारण से हटाया गया। इस पर सचिव द्वारा भी 126 सदस्यों की मतदाता सूची पर चुनाव कराने की बात कही पर चुनाव अधिकारी द्वारा इस पर भी कुछ नही कहा गया।
इस संबंध में समस्त अधिवक्ताओं ने चुनाव अधिकारियों लिखित रूप सूचना भी दी उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाए परंतु चुनाव अधिकारियों द्वारा हिटलर शाही अंदाज में मतदाता सूची में नाम जोड़ने से साफ इंकार कर दिया गया ।
इस संबंध में अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल व सोसायटी रजिस्टार ऑफिस हल्द्वानी में भी शिकायत दर्ज कराई और कहा की अगर उनका नाम मतदाता सूची में नही जोड़ा गया तो वे माननीय उच्च न्यायालय शरण लेंगे।
सूचना दर्ज कराने वालों में रामनगर बार एसोसिएशन के पूर्व उपसचिव एड.पूरन चंद पांडे, एड. मो. फिरोज अंसारी, एड. प्रबल बंसल, एड. गौरव गोला, एड.मदन मोहन गोनियाल, एड .मयंक मैलानी, एड. उमाशंकर सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।