रामनगर भारत विकास परिषद ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

खबरे शेयर करे -

बालिकाओ के प्रति बढ़ रहे अपराध, कम उम्र से ही उनका शोषण, उनका स्वास्थ्य, बालिकाओ के लिए समाज मे सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रयास एवं प्रेरणा इस दिन का विशेष उद्देश्य है।

इस महत्वपूर्ण दिन की महत्ता को देखते हुए और वर्तमान समय में बालिकाओ को जागरूक करने के उदेश्य से भारत विकास परिषद, रामनगर की महिला टीम द्वारा आज बालिकाओ की सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबध मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा “राष्ट्रीय बालिका दिवस” की उपयोगिता को सार्थक बनाने का प्रयास किया गया।

इसी क्रम में आज सुबह 9:30 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर, छोई की बालिकाओं के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में नगर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक एवं हमारी सम्मानित सदस्या डा. रीना सिंघल जी द्वारा बालिकाओं को निम्न बिन्दुओं पर बारीकी से समझाया गया।

1.चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098

2.साइबर क्राइम.. online शिकायत दर्ज करा सकते है http://Cybercrime.gov.in अथवा स्थानीय स्तर पर साइबर सेल मे शिकायत दर्ज करा सकते है।

3.सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करें।

4.मोबाइल का ज्ञानवर्धक जानकारी हेतुउपयोग करे, इससे होने वाले नुकसान को समझें।

5.अपने साथ घटित किसी भी असामान्य घटना की जानकारी इन्हे तत्काल दे…
“चाइल्ड लाइन (1098)”
“विशेष किशोर पुलिस युनिट (SJPU)
“स्थानीय पुलिस स्टेशन”

6.किसी भी असहज व्यवहार की जानकारी से अपने माता-पिता , शिक्षक अथवा परिजन को तुरंत अवगत करायें।

7.असुरक्षित स्पर्श (good touch,bad touch)को पहचानें व उसका विरोध करे।

8.दैनिक आहार मे पौष्टिक खाद्यान्न (हरी पत्तेदार सब्जी, सलाद, गुड़, मुंगफली, चना, दूध..) शामिल करें।

9. मासिक के समय केवल पैड का उपयोग करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें

10.Self defence की जानकारी अवश्य रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।

11. स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहें ।

महिला संयोजिका गुंजन अग्रवाल, सह संयोजिका नेहा गुप्ता एवं स्वाति अग्रवाल ने भी बालिकाओं की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें समुचित समाधानों से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में उपस्थित 122 बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया ।

कार्यक्रम में सहयोग के लिए परिषद के सचिव प्रवीण गुप्ता जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चौहान जी एवं समस्त अध्यापक गणों को धन्यवाद अदा किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *