रामनगर श्री हरि शरणम सेवा समिति ने आयोजित किया गायों के लिए पंचम भंडारा

खबरे शेयर करे -

रामनगर। विगत सप्ताहों की भांति इस शुक्रवार (03.06.22) को भी श्री हरिः शरणम सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए फलों व सब्जियों के भंडारे का आयोजन श्री कामधेनु गौधाम पूछडी, रामनगर में सुंदरकांड महिला मंडल, रुद्रपुर के सहयोग से किया, जिसमे समिति द्वारा लगभग 11 कुंटल फल व सब्जियों से गौ माता की सेवा की गई।।
जिसमें 2 कुंतल तरबूज, 2 कुंतल खीरा 1 कुंतल खरबूज 2 कुंतल कद्दू व अन्य मुख्य रूप से प्रदान की गई।।
कथाव्यास शशांक भारद्वाज ने गौसेवा से होने वाले लाभ के बारे में आमजन को बताया। साथ ही उन्होंने कहा ये सोशल मीडिया और भक्ति की ही ताकत है जो रुद्रपुर से गौसेवा के लिए समूह ने रामनगर में सहयोग किया।
इस पुण्य कार्य में बिशन दत्त शर्मा, संजीव मित्तल टिल्लू, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, ईशान अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुनील देवल, प्रदीप मेहरोत्रा, पारस गोला, कुलदीप अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *