



रामनगर।खाद्य सामग्री बेचने के लिए फूड लाइसेंस लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खाद्य विभाग ने शिविर लगाया।
नागा बाबा मंदिर स्थित देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में कैंप लगाया गया। कैंप में दर्जनों व्यवसायी आए। कारोबारियों ने कैंप का लाभ उठाया। इसमें 48 कारोबारियों ने लाइसेंस के आवेदन दिया। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी असलम खान ने बताया कि कैंप में आए सभी आवेदन को लाइसेस जारी किए गए है। कैंप में दर्जनों लोग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की जानकारी लेने भी पहुंचे।