साधू बन रावण ने किया सीता हरण,राम हुए व्याकुल शबरी से हुई भेंट,हनुमान जी बने माध्यम तो दुख हरने को सुग्रीव बने मित्र

खबरे शेयर करे -

साधू बन रावण ने किया सीता हरण,राम हुए व्याकुल
शबरी से हुई भेंट,हनुमान जी बने माध्यम तो दुख हरने को सुग्रीव बने मित्र

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के नवें दिन लीला का शुभारंभ जे पी एस कलर लब के एम डी जगदीश टंडन एवं गगनेजा प्रॉपर्टीस के स्वामी सोनू गगनेजा, समाजसेवी सुरेश (बाबू) ढींगरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ बलजीत सिंह गाबा,सोनू गांधी, राजीव अरोरा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ

सोनू गगनेज़ा ने प्रभु राम की चर्चा करते हुए कहा की प्रभु राम का नाम लेने मात्र से ही समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं राम का नाम एक ऐसा नाम है जिसके सिमरन से मनुष्य के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन भाव से पार हो जाता है,सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए,उन्होने श्री शिव नाटक क्लब को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया और भविष्य मे और अछे आयोजन हेतू अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की
जगदीश टंडन ने ने प्रभु राम की चर्चा करते हुए कहा श्री रामलीला का मंचन हमारे जीवन को जीने का आदर्श बताता है कि किस प्रकार एक भाई का भाई के प्रति, पत्नी का पति के प्रति और पुत्र का माता पिता के प्रति क्या कर्तव्य होता है ये सभी हम रामलीला के मंचन से सीख सकते हैं, उन्होने श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई दी

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में स्वर्ण मृग, लक्ष्मण सीता संवाद, रावण का साधू भेष में सीता का हरण, जटायु वध,प्रभु राम जी की शबरी से भेंट,राम सुग्रीव मित्रता तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें राम की भूमिका गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,सीता बंटी कक्कड़,रावण जीतू गुलाटी,साधू रावण नरेश घई,जटायु केशव नारंग,शबरी सन्नी घई,सुग्रीव विशान्त भसीन,हनुमान की भूमिका सन्नी कक्कड़ ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा ने किया
आज रात्री के मंचन मे बाली वध,सीता की खोज,अशोक वाटिका,रावण सीता संवाद,हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना, अक्षय कुमार वध एवं मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रहम फांस में बांधना तक दिखाया जाएगा


खबरे शेयर करे -