काशीपुर छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन, संभावित प्रत्याशियों एवं प्रशासन के बीच चुनाव को सुचारू रूप से कराने को लेकर हुई चर्चा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन, संभावित प्रत्याशियों एवं प्रशासन के बीच चुनाव को सुचारू रूप से कराने को लेकर हुई चर्चा

 

 

 

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव के संबंध में आयोजित बैठक में महाविद्यालय प्रशासन, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एवं छात्र संघ चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के साथ चुनाव को सुचारू रूप से कराने के तरीकों पर चर्चा हुई। छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डा. महीपाल सिंह ने चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्र प्रतिनिधियों स्पष्ट रूप से केवल हस्तलिखित पर्चे, पोस्टर और बैनर का उपयोग करें। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न करवाने का आश्वासन दिया तथा छात्र छात्राओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने प्रत्याशियों से नियमों का पालन करने को कहा। बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डा. महीपाल सिंह ने मतदान, मतगणना एवं आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनावों को लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने और उम्र की बाध्यता के चलते छात्रसंघ चुनाव लड़ने से वंचित होने वाले छात्र नेताओं को हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु में दो साल की छूट देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रराम, डॉ. स्नेह लता, डॉ. रीता सचान, डॉ. रमेश चंद कश्यप, डॉ. महेश मेवाफरोश, डॉ. कमलेश कुमारी, डॉ. उदय कुमार, डॉ. आदित्य प्रकाश सिंह एवं छात्रसंघ चुनाव के संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *