मेयर ने किया सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण अधिकारियो को दिए निर्देश

खबरे शेयर करे -

मेयर ने किया सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण अधिकारियो को दिए निर्देश

रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर तीन ट्रांजिट कैम्प में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मेयर ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखने के साथ ही फीता लेकर निर्माण के मानकों की जांच भी की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों मे ंमानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। इसके लिए वह स्वयं भी निर्माण कार्यों की समय समय पर जांच कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी निर्माण कार्यों के मानकों का पालन न होने की स्थिति में शिकायत करने को कहा। मेयर ने कहा कि जो भी ठेकेदार निर्माण कार्यों में लापरवाही याह गड़बड़ी करेगा उसे ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने मेयर को समस्याएं भी बतायी जिनजा उन्होेंने निराकरण का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा वार्डों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथकिता हैं। शहर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए ध्न की कमी नहीं आने दी जायेगी।उन्होंने कहा कि जनता से किये गये वायदों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *