





रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव बने विश्व विजय सिंह देव
रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव के रूप में विश्व विजय सिंह देव की तैनाती हुई है श्री देव इससे पहले देहरादून मंडी समिति के सचिव थे उनकी जगह विजय सिंह थपलियाल को देहरादून मंडी समिति का सचिव बनाया गया है इससे पहले भी विश्व विजय सिंह रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव रह चुके है उन्होंने आज समिति का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया ही

