



काशीपुर। पुलिस ने चोरी की चार बाईकों के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। एसपी अभयसिंह व सीओ वन्दना वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में अज्ञात बाइक चोरों एवं चोरी गई बाइकों की तलाश के लिए कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर करीब 25-30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फिर चेकिंग के दौरान मौहम्मद अब्बास पुत्र छुटवा निवासी भगतपुर टांडा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के उपरांत उसकी निशादेही पर संडे मार्केट से एक किलोमीटर आगे कुंडेश्वरी रोड पर खाली मैदान केअंदर झाड़ियों में छिपाकर रखी तीन अन्य बाइक बरामद कीं। कड़ी पूछताछ में अब्बास ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं कोअंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, एसआई धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, ईश्वर सिंह शामिल रहे।