शिक्षा के साथ -साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा ही छात्रों का सर्वागीण विकास संभव है|
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के छात्रों ने 9 अक्टूबर को भारत विकास परिषद,रुद्रपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में रुद्रपुर शहर के सभी स्कूलों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और उन्होंने हिंदी और संस्कृत दोनों श्रेणियों में प्रतियोगिता
जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने प्रतियोगिता जीती है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र स्वीकृति गुप्ता कक्षा 11वीं, हंसिका कक्षा 12 वीं ,ध्रुव प्रताप सिंह कक्षा 9 वीं,तन्मय मिगलानी कक्षा9 वीं,नंदिनी बिष्ट कक्षा 8 वीं, कशिश नरूला कक्षा 11वीं, संस्कृति रंधावा कक्षा 7 वीं, प्रज्ञा सिंह कक्षा 11वीं ने प्रतिभाग किया|
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने विजेताओं, उनके गौरवान्वित माता-पिता और मेंटर्स को इस अवसर पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डी पी एस रुद्रपुर के विधार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर, विद्यालय को गौर्वांवित् करते रहते हैं। विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा वह बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान कर उन्हे भविष्य के लिए एक सफल तथा उत्कृष्ट नागरिक बनाने के लिए संकल्प बद्ध हैं।