गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया
काशीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर व क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। नगर निगम प्रांगण में मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर आयुक्त विवेक राय व सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी समेत निगम पार्षदों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात निगम सभागार में समारोह आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर, जबकि नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले 40 वर्षों से लगातार प्रभात फेरी निकाले जाने पर नगर निगम काशीपुर द्वारा प्रभातफेरी के संयोजक विमल गुड़िया को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सुरुचि सक्सेना, डा. एमए राहुल, माजिद अली, सुरेश सैनी, राजकुमार सेठी, मनोज जग्गा, वैशाली गुप्ता, दीपचंद जोशी, हरीश जोशी, योगेश जोशी, कविता यादव, राजकुमार यादव, रजत सिद्धू, मंजू यादव, सादिक हुसैन, सुमित सौदा आदि समेत निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा समेत निगम स्टाफ के लोग मौजूद रहे। नगर निगम कार्यालय में महापौर उषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी एवं नगर निगम कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा एसपी ऑफिस, सीओ ऑफिस व कोतवाली समेत थाना आईटीआई व कुण्डा के साथ ही विभिन्न चौकियों में ध्वजारोहण किया गया। इधर, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. एसएस रे, आईआईपी देहरादून के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएस रे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रूपकिशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया एवं प्रबंधक महेंद्र कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यालयों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।