गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्म शिक्षा पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उर्वशी बाली
काशीपुर। कर्म शिक्षा पब्लिक स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उर्वशी बाली उपस्थित रहीं। गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालने के साथ ही श्रीमती बाली ने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय के सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण संभव हो पाया है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों खासकर पश्चिमी, देशभक्ति और भांगड़ा नृत्य की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की प्रगति की कामना करते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ छात्रों और अभिभावकों की भी सराहना की। स्कूल के चेयरमैन केशव कुमार सिंह ने कहा कि युवा प्रतिभाओं ने वीरतापूर्ण तरीके से अपने-अपने स्तर पर खुद को प्रदर्शित करने का भरसक प्रयास किया है। हम इस तरह के और अधिक भाग्यशाली अवसरों की प्रतीक्षा करेंगे कि हमारा स्कूल और क्या करने में सक्षम है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मालती सिंह व निर्देशक मयंक सिंह ने स्कूल के छात्रों का उत्साहवर्द्धन कर कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।