वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने विद्युत विभाग समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान कराया

खबरे शेयर करे -

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने विद्युत विभाग समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान कराया

 

काशीपुर ।मुख्यमंत्री की पहल के तहत पीड़ित जनता को तुरंत लाभ पहुंचाने हेतु विद्युत विभाग से संबंधित मामलों के सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समाधान शिविर का आज यहां आवास विकास स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क के पास आयोजन किया गया। लगाए गए शिविर में अनेक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। भाजपा नेता दीपक बाली ने खुद शिविर में बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान कराया।

 

लगाए गए शिविर में लोगों को उनकी मांग के अनुसार तत्काल विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। जिन बिजली के बिलों में गडबडी थी उनका तत्काल निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई ।जिन क्षेत्रों में लोगों की पोल लगवाने व तार संबंधी दिक्कतें हैं उनका भी समाधान किया गया। शिविर में अधिशासी अभियंता अजीत कुमार ,उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता हरिशंकर सागर एवं अनिल कुमार भाजपा नेता पुष्कर बिष्ट सहित महेंद्र सिंह एचआर आर्य, अजयवीर यादव गौरव ,लक्ष्मी देवी ,कमलेश आदि ने भाग लिया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं के आने और अपनी समस्याओं से अवगत कराने का क्रम जारी था।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *