



रेलवे स्टेशन पर रेलिंग के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
काशीपुर। रेलवे स्टेशन पर रेलिंग के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया। आज दोपहर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के पास लगी रेलिंग के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। शव की शिनाख्त मूल बागेश्वर और हाल निवासी आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी चंदन सिंह (32) पुत्र पान सिहं के रूप में हुई। चंदन की शादी वर्ष 2007 में हल्द्वानी निवासी युवती से हुई थी। दोनों का तलाक हो चुका है। मृतक चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एसआई संतोष देवरानी ने बताया कि मौत का कारण अभी अज्ञात है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पायेगा।