देह व्यापार का भंडाफोड़ करती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व एसओजी की टीम ने दो युवती और चार युवकों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। टांडा उज्जैन क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किराये के मकान में देह व्यापार का भांड़ा फोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों और चार युवकों को पकड़ा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार शाम रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने टांडा उज्जैन के एक घर में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की थी। टीम ने मौके से दो युवतियों और चार युवक मुकेश यादव पुत्र रामसुमेर यादव निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, धीर सिंह पुत्र मेघराज निवासी नई कॉलोनी कालागढ़, सत्येंद्र कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा, हेमंत कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ को गिरफ्तार किया था। टीम को मौके पर आपत्तिजनक वस्तुएं व मोबाइल मिले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।