उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : प्रीतम सिंह

खबरे शेयर करे -

उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त….प्रीतम सिंह

 

 

 

काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अंकिता हत्याकांड में प्रशासन के पास मातृशक्ति को देने के लिए कोई माकूल जवाब नहीं है। इस मामले में संघर्षरत मातृशक्ति सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रदेश में एक मंत्री की हत्या की साजिश रची गई और पुलिस व खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी। यहां तक कि सुरक्षा को लेकर तीन मंत्रियों ने राज्य सरकार को आईना दिखा दिया। भरतपुर कांड पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करे जिन्होंने यूपी पुलिस के लोगों को छोड़ दिया। वहीं, मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर कहें कि पीड़ित पक्ष के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही अमल में न लाई जाए। कांग्रेसी नेता ने गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु और सरदार महल सिंह हत्याकांड पर दु:ख जताते हुए कहा कि जिस एसएसपी की नाक के नीचे यह दोनों कांड हुए हैं, सरकार को उसे तत्काल हटा देना चाहिए। इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, मुक्ता सिंह, इंदूमान, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा नरेंद्र चंद सिंह बाबा, उमेश जोशी एडवोकेट, राजीव चौधरी, सुशांत सिंह, शशांक सिंह, चेतन अरोरा व जफर मुन्ना आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *