कच्ची शराब की कसीदगी करते पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
काशीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब की कसीदगी थम नहीं रही है। गुलजारपुर के जंगल में छापा मारकर पुलिस ने एक शख्स को तैयार शराब व उपकरणों समेत गिरफ्तार किया है। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की टीम द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में ग्राम गुलजारपुर के जंगल में अवैध शराब की कसीदगी कर रहे गुरदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम महुआडाली, बाजपुर को एक रबड़ की ट्यूब में भी 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण लोहे के दो ड्रम, प्लास्टिक के दो पाइप, एल्यूमीनियम के दो पाइप, मिट्टी की दो हांडी, एक कनस्तर, प्लास्टिक का डिब्बा आदि समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस दौरान दस हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में चैकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप पंत, कांस्टेबल मुकेश कुमार, हरि सिंह, जगदीश पपने, किशोर व सुनील कुमार शामिल थे।