पढ़िए…रुद्रपुर के घास मंडी में आबकारी विभाग का छापा,, मैकडबल, आर एस,पिकनिक के साथ कई ब्रांड की शराब की गई बरामद ,,मोहल्ले में मचा हड़कंप
उत्तराखंड आबकारी विभाग
रुद्रपुर क्षेत्र 01 जनपद उधम सिंह नगर
आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर,श्री अशोक मिश्रा द्वारा गठित दबिश टीम द्वारा
रुद्रपुर क्षेत्र के अवैध आबकारी गतिविधियो के दृष्टिगत आदर्श नगर में चल रहे शराब बिक्री के अवैध अड्डों पर छापेमारी की गई ।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब भंडारण की सूचना पर आदर्श कॉलोनी वार्ड न0 36 में एक बंद कमरे में छापेमारी की गई जहां से निम्न मात्रा में अवैध शराब भंडारित पाई –
#मैकडोवाल व्हिस्की48 पव्वा
#मैकडोवल रम -49 पव्वा
# रॉयल स्टैग -21 पव्वा
# देसी पिकनिक ब्रांड 48 पव्वा
टीम सदस्य –
#आबकारी निरीक्षक – महेंद्र सिंह बिष्ट
#आबकारी उप निरीक्षक – खीमा नंद शर्मा
# हेड आबकारी सिपाही-
विजेंद्र जीना;विकास रावत;
#आबकारी सिपाही अमित , मंजू,राजेंद्र सिंह
उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त के संबंध में विवेचना प्रारंभ की जा रही है ।
अवैध मदिरा व्यापार के विरूद्ध आबकारी विभाग उधम सिंह नगर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।