पढ़िए,,कृषि मंत्री गणेश जोशी के बयान पर कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पल ने क्या कहा

खबरे शेयर करे -

पढ़िए,,कृषि मंत्री गणेश जोशी के बयान पर कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पल ने क्या कहा

काशीपुर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं उधमसिंह नगर जिला प्रभारी गणेश जोशी रामनगर रोड स्थित काशीपुर में भाजपा नेता दीपक बाली के आवास पहुंचे जहां पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे हैं और उन्हें जिस तरीके से जनता का अपार स्नेह मिला है वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को जो सीटें मिली है उससे अधिक सीटें अकेले भाजपा को मिली है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आगामी छह माह के अंदर इनका गठबंधन तार-तार हो जायेगा और सरकार पूरी मजबूती के साथ चलेगी और अपना कार्यकाल पूरा करेगा
वहीं कृषि मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 4 जून को नतीजे आए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि भाजपा के नेता अनर्गल बयान बाजी करने लग गए हैं,कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा की जमीन उत्तर प्रदेश में कमजोर हुई है, अमेठी के अंदर स्मृति ईरानी को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने हराया है यह भाजपा की नैतिक हार है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चल रहा है, साथ ही उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर जो यह सरकार चल रही है बहुत जल्दी ही यह अपना समर्थन वापस लेंगे और भाजपा की सरकार गिरेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।


खबरे शेयर करे -