जल निगम द्वारा खोदी गई सड़क का निर्माण न किए जाने के संबंध में पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

*जल निगम द्वारा खोदी गई सड़क का निर्माण न किए जाने के संबंध में पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

 

 

काशीपुर। पेयजल लाइन बिछाने के लिए जल निगम द्वारा खोदी गई सड़क का निर्माण न किये जाने से आक्रोशित पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ धरना देने के साथ ही इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साकेत नगर वार्ड नंबर 38 में जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने के लिए डेढ़ माह पूर्व सड़क खोदी। पार्षद अनिल चैहान ने बताया कि सड़क खोदने से पहले जल निगम द्वारा आश्वस्त किया गया था कि काम शुरू करने के एक माह बाद आरसीसी रोड बना कर दे दी जायेगी। लेकिन काम समाप्त होने के डेढ़ माह पश्चात भी जल निगम द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। खुदी हुई सड़क में बने गड्ढों में लोग तथा पशु गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रोषित लोगों ने बताया कि सड़क खोदने के दौरान निकली मिट्टी को खाली प्लाटों में छोड दिया गया जिसे बरसात में जलभराव होने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है। धरना देने वालों में राकेश कुमार, अवनीश चौहान, स्नेहलता, राजेश कुमारी, बेबी देवी, शांति देवी, चंपा पांडे, दिग्विजय सिंह, राजीव कुमार, राजवीर सिंह, ममता शर्मा, मोहित चौहान आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *