



रुद्रपुर। भारत-नेपाल की सीमाएं 20 नवंबर तक के लिए सील कर दी गई हैं। जिसके चलते अब 20 नवंबर तक भारत से नेपाल नहीं जाया जा सकेगा। बता दें नेपाल में होने वाले प्रतिनिधि सभा सदस्य एवं प्रदेश सभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया के चलते यह कदम उठाया गया है। सीमाएं आज रात 12 बजे से 20 नवंबर रात 12 बजे तक सील रहेंगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और भारी फोर्स तैनात रहेगा।