रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित श्री नीलकंठ धाम में महंत एवं महापौर विकास शर्मा के सानिध्य में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन चौकी का आयोजन समाजसेवी रविंद्र वार्ष्णेय के परिवार की ओर से किया गया

खबरे शेयर करे -

 

रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित श्री नीलकंठ धाम में महंत एवं महापौर विकास शर्मा के सानिध्य में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन चौकी का आयोजन समाजसेवी रविंद्र वार्ष्णेय के परिवार की ओर से किया गया

था। माता की चौकी में देर रात तक भक्तों ने भजन-कीर्तन के जरिए माँ का गुणगान किया। आरती और भोग के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा।

कार्यक्रम में गणपति वंदना, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा, बालाजी महाराज, श्री भैरवनाथ व प्रेतराज की आरती से दरबार गूंज उठा। भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। सुमित वार्ष्णेय ने ’दिल करदा मईया जी मेरा दिल करदा’ सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विनीत अरोड़ा ने ’कालका माँ मुझे तेरी जरूरत है’ और ’जय जय जय बजरंगबली’ गाकर समा बाँध दिया। पवन खनिजो ने ’चलो बुलावा आया है’ प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं वंशिका मनोचा ने ’आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की’ और ’गुफा सुहानी विच्च महारानी’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर महंत विकास शर्मा के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, जगदीश बठला, संजय ठुकराल, विवेक दीप सिंह, सोनू, अमित अरोड़ा बॉबी, आकाश कटारिया, सचिन खुराना, राजन राठौड़, सुनील ठुकराल, सीए करुण गुप्ता, पम्मी सुखीजा, मीना वार्ष्णेय, यशी वार्ष्णेय, सीमा नारंग, संगीता बठला, सिमरन बठला, कंचन नारंग, पूनम मदान, नीलू खुराना, गीता शर्मा, भूमिका शर्मा, सुमन मनोचा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त महिलाएँ उपस्थित रहीं।


खबरे शेयर करे -