





रूद्रपुर। छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान श्री ठुकराल सहित तमाम लोगों ने रजत बिष्ट का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शॉल् ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधााई दी। इस दौरान ठुकराल ने रजत बिष्ट से छात्र हितों के लिए काम करने का आहवान किया। इस अवसर पर शिव कुमार, किरन सरदार, आनन्द शर्मा, अंकित गिरी, अनूप कोली, राजीव गुप्ता, रोहित पाठक, अनिल कोली, उपदेश सागर, राधेश्याम, कमल पोपली, विजय कुमार, ललित बिष्ट, आकाश मंटू, अशोक यादव, शिव कुमार शिब्बू, रमेन विश्वास, केशव कोली आदि मौजूद रहे।