रुद्रपुर: पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी,खुलासा कर बताई पूरी घटना
रुद्रपुर। पुलिस ने किया बड़ा खुलासा बता दे विगत दिनों से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश । आज पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। एसपी सीटी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की बीते 16 अगस्त को थाना दिनेशपुर में पंजीकृत मु0 FIR NO. 130/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट नाम सलमान आदि की विवेचना हस्व आदेश एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के सुपुर्द की गयी थी । विवेचनात्मक कार्यवाही जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी के आदेश से अभियोग में संबधित अभियुक्त 1- सलमान पुत्र साबिर निवासी खटीमा थाना खटीमा जिला उधमसिंह नगर 2- अकिल पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर 3- दीपक गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी सितारगंज थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर 4- मोहम्मद आसिम रजा उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 11, मीना बाजार, निकट रोडवेज बस अड्डा, सितारगंज उ0सि0नगर के विरुद्ध एसएसपी के द्वारा 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे थानाध्यक्ष गदरपुर व STF की संयुक्त टीम द्वारा सितारगंज मीना बाजार रोजवेज बस स्टेशन के पास से ईनामी /वांछित आरोपी मोहम्मद आसिम रजा उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 11, मीना बाजार, निकट रोडवेज बस अड्डा, सितारगंज उ0सि0नगर जो वर्ष 2022 में थाना दिनेशपुर के नकबजनी के मामले एफआईआर नंबर 89/22 धारा 457/380/411 IPC में अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था। व जमानत पर रिहा होकर फरार चल रहा था, आरोपी को थाना दिनेशपुर में पंजीकृत मु0 FIR नंबर 130/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में बीते एक दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। जैसे बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।