रुद्रपुर : प्रेस भवन संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, जल्द खुलेगा बंद पड़ा प्रेस भवन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर : प्रेस भवन संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, जल्द खुलेगा बंद पड़ा प्रेस भवन

रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर वर्षों से विरान पड़े प्रेस भवन को खुलवाने की मांग को लेकर आज प्रेस भवन संघर्ष समिति के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात की।

पत्रकारों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कई दशक पूर्व प्रशासन द्वारा रुद्रपुर में प्रेस भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन कतिपय कारणों के चलते आज तक भवन को संचालित नहीं किया गया है। पत्रकारों ने मांग रखी कि प्रेस भवन को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के माध्यम से शीघ्र खोला जाए।

इस पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मामले की जांच एसडीएम रुद्रपुर को सौंपते हुए आश्वासन दिया कि प्रेस भवन संघर्ष समिति की मांग पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी और भवन को पत्रकारों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मौके पर ललित शर्मा, मुकेश गुप्ता, नरेंद्र राठौड़, अमन सिंह, अर्जुन कुमार माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, मनीष बाबा, अनुराग पाल, हरविंदर सिंह चावला, विकास कुमार और संदीप पांडे मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -