रुद्रपुर – रक्षाबंधन का पावन पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज प्रातः काल से ही भाई और बहनों के इस पावन पर्व रक्षाबंधन पर हर तरफ उत्साह देखने को नजर आ रहा है

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर – रक्षाबंधन का पावन पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज प्रातः काल से ही भाई और बहनों के इस पावन पर्व रक्षाबंधन पर हर तरफ उत्साह देखने को नजर आ रहा है

। जहां बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं वहीं भाई भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रुद्रपुर सेवा केंद्र व क्षेत्र संचालिका बहन बीके सूर्यमुखी समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उन्हें राखी बांधी तथा उनका मुंह मीठा कराकर उनके सुख समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना की। चुघ ने बहन सूर्यमुखी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहन बीके सूर्यमुखी लंबे समय से इस क्षेत्र में समाज के कल्याण में विशेष योगदान दे रहे हैं ऐसे में बड़ी बहनों का आशीर्वाद सौभाग्य का प्रतीक है ।उन्होंने सभी बहनों को सम्मान देते हुए उपहार भेंट किये। इसके बाद हंस विहार कॉलोनी में भी सैकड़ो बहनों ने भारत भूषण चुघ को रक्षा सूत्र बांधे तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। चुघ ने सभी बहनों का आभार जताया।


खबरे शेयर करे -