रुद्रपुर। जेसीज फाउंडेशन रुद्रपुर द्वारा आयोजित विंटर कार्निवाल 2022 के अंतर्गत हैइस ऑफ परिवर्तन की थीम पर आधारित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु एक सार्थक पहल प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सी.ए. गौतम कथूरिया विशिष्ट अतिथि प्रदीप बंसल (एमडी) सी.ए.अशोक सिंहल सी.ए. गोपाल माहेश्वरी तथा राजेंद्र श्रीधर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जेपीएस फाउंडेशन की प्रधानाध्यापिका ने समस्त गणमान्य अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया तथा उन्हें कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा के विषय में बताया। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रगति से अवगत करवाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ विद्यार्थियों ने विघ्नहती गणेश से कष्टों मुसीबतों को दूर कर सुख समृद्धि एवं सफलता के लिए प्रार्थना की। विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत खूबसूरत हूपला नृत्य से किया। हैंड्स ऑफ परिवर्तन विषय पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से विदयार्थियों ने अभिभावकों की सोच में परिवर्तन की आवश्यकता को दर्शाया जिससे उन्हें उनकी अपेक्षाओं से अलग अपना करियर चुनने उचित अवसर प्राप्त हो। इस कार्यक्रम को देखकर सभी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की करतल ध्वनि से सराहना की। इसी के साथ अगली प्रस्तुति में अंधविश्वास को ज्ञान व विश्वास से कैसे दूर किया जा सकता है? इसे नृत्य नाटिका द्वारा द्वारा प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दिखाया किस प्रकार सच्चे और भरोसेमंद नेताओं के हाथ में देश को सौंपना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की सोच में बदलाव से देश की राजनीति में सुधार की बेहतर पहल प्रस्तुत की। कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थियों ने एक साथ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर यह स्पष्ट किया कि इन तीनों के समन्वय से ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण संभव है। कार्यक्रम के अंत में टॉर्च डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें इन नौनिहालों यह संदेश दिया अंधेरे में भी उजाले की किरण अवश्य होती है। इसलिए हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। धैर्य और उम्मीद के साथ हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। इस संदेशप्रद कार्यक्रम ने सभी दर्शको को रोमांचित कर दिया।
मुख्य अतिथि गौतम कथूरिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का समाज में परिवर्तन लाने का जो संदेश दिया है निश्चित रूप से सराहनीय है। सुनील ठुकराल और रवि सिडाना ने भी कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए परिवर्तन की पहल को जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना करते हुए शिक्षकों के और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये सकारात्मक परिवर्तन वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जैसीज के छात्र देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं और समाज और देश के उन्नति में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा प्रतिभाग करने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सी.ए. हेमत सिंघल, सी. ए. मोहित गंभीर, सी.ए. सचिन सिंगला, श्री मानिक अरोरा श्री हेमंत गर्ग, श्री अजीत पाल, श्री सुनील ठुकराल, श्री नितिन भल्ला, श्री रवि सिडाना, श्री अमित अरोरा सहित विद्यालय के विभिन्न पूर्व छात्रों की एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।