संतो ने किया रामलीला का शुभारंभ
पहले दिन कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा
रुद्रपुर श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का बड़ी धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ
गोपाल विहार श्री बालाजी धाम के महंत श्री मनीष सलूजा जी एवं अनंत प्रेम आश्रम की गद्दानशीन संतनिष्ठानन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया, पंडित शुभम शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजा करवाई गई उपरांत रिबन काटकर लीला का शुभारंभ किया गया
श्री शिव नाटक कप के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया
प्रभु राम की लीला के मंचन के प्रथम दिन नारद मोह की सुंदर लीला का मंचन किया गया जिसमें नारद का अभिनय सनी कक्कड़ ,विष्णु सौरभ भुसरी ,लक्ष्मी अभिनव अनेजा,शीलनिधि पुष्कर नागपाल, ब्रह्मा विशांत भसीन शंकर संदीप सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया
आज रात्रि को मंचन में दिखाया जाएगा रावण वेदवती संवाद, मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार, श्रवण मरण
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन में अवलोकन करने की अपील की