स्कूली बच्चों ने दी धमाकेदार प्रस्तुतियां, कृष्ण भक्तिमय हुआ परिसर
रुद्रपुर। संस्कार भारती द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं बृज महोत्सव कार्यक्रम सिटी क्लब रूद्रपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तुलस्यान, विधायक श्री शिव अरोरा, मेयर श्री रामपाल सिंह, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश शर्मा एवं इकाई अध्यक्ष श्री कुशल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके पश्चात घ्येय गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष कुशल अग्रवाल व महामंत्री शैली बंसल एवं जय प्रकाश अग्रवाल ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
जिसके पश्चात स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो पर आधारित जबरदस्त प्रस्तुति दी जिससे सम्पूर्ण प्रागंण भारत माता की जय, बंदे मातरम के नारों से गूंजने लगा। उसके बाद शुरू हुआ बृज महोत्सव कार्यक्रम जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कान्हा सो जाए कान्हा बरसाने में आ जईयोंए मधुवन में राधिका आदि गीतों पर प्रस्तुति दी। वहीं कला गुरू के रुप में 2021 विमल मेहरा व 2022 के रूप में युगराज रघुवंशी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में कलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। हर विधा के कलाकारों को अवसर प्रदान कर नई प्रतिभाओं को उत्पन्न करने का कार्य संस्कार भारती द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आज़ादी कैसे मिला है। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर घर.घर तिरंगा अभियान चलाया गया है हर आम व्यक्ति को अपने घर पर झंडा लगाने का अवसर प्राप्त हुआ है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती एक ऐसा संगठन है जो देश में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है और बच्चों को प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन शैली बंसल व विमल मेहरा एवं सुषमा अग्रवाल ने किया। जिसके पश्चात प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान होली चाइल्ड स्कूल ने प्राप्त किया। वही नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर0 ए0 एन0 स्कूल, द्वितीय स्थान जी डी गोयनका स्कूल तथा तृतीय दिल्ली पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। कार्यक्रम के संयोजक सुषमा अग्रवाल एवं हरवीर चौधरी रहे और सर्व व्यवस्था प्रमुख कैलाश अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल रहे तथा निर्णायक मंडल में भुवन चन्द्र भट्ट, दीपा पाण्डे, साक्षी अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, शिव कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र तुलस्यान, अर्जुन गुप्ता, पवन अग्रवाल, चंद्रकेश यादव, जय भगवान जैन, अमित जैन लोहिया, अंकित मित्तल, आनंद बिंदल, सी0ए0 अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, संजय ठुकराल, मनीष मित्तल, युगराज रघुवंशी, विमल मेहरा, कुशल अग्रवाल, शैली बंसल, सी0ए0 जयप्रकाश अग्रवाल, रश्मि रस्तोगी, प्रमोद मित्तल, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश श्यामपुरिया, हरबीर चौधरी, सुषमा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, एडवोकेट आशा रानी, विजय कक्कड़, एडवोकेट अशोक सागर, मोनिका अरोरा, सुल्तान सिंह, दीपक कटारिया, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहनी, संदीप विजन, दीपा जोशी, शुचि अग्रवाल, शिव शंकर शर्मा, तारा चंद्र अग्रवाल, चंद्रमोहन गावडी, सूरजमुखी दीदी, विमला देवी, तिलक राज ग्रोवर, रोशनी रस्तोगी, शालिनी बोरा, शालिनी गोयल उपस्थित थे।