



बाजपुर।परमार वंशीय राजा और बुक्सा समाज के आराध्य श्रदेय राजा जगतदेव की जयंती समाज के लोगो ने हवन यज्ञ कर स्मारक स्थल डलपुरा में बड़े धूमधाम से मनाया। प्रमुख समाज सेवी जीत सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बनाये गये मार्ग पर चलने का आवाहन किया गया।समाज के लोगो ने माल्यार्पण कर मिस्ठान वितरण भी किया।इस मोके पर मोहन सिंह,स्वरूप सिंह, वीर सिंह, देव सिंह,लाखन सिंह, बाबूसिंह तोमर, भूप सिंह, राहुल सिंह राकेश सिंह दान सिंह पार्वती देवी, लीला देवी आदि थे!