सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में गत दिवस ‘उत्तराखण्ड में उद्यमियता और व्यवसाय के अवसरों में भविष्य की कैरियर संभावनाएं’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में आम्रपाली इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी के प्रोफेसर (मैनेजमेण्ट)/रजिस्ट्रार डॉ. पंकज शाह ने बी.कॉम. (ऑनर्स) के विद्यार्थियों को केरियर प्लानिंग, सेल्फ मोटिवेशन, एचआरएम, एचआरपी एवं प्रबन्धन आदि के विषय में बताया। वहीं दूसरे सत्र में इण्डियन इन्स्टीटयूट ऑफ पेट्रोलियम (बायोफ्यूल डिवीजन), देहरादून के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. नीरज आत्रेय ने एमबीए, बीबीए एवं बी.कॉम.(ऑनर्स) के विद्यार्थियों को उद्यमिता विषय पर कहा कि हम किस प्रकार वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में विभिन्न क्षेत्रों में खुद को स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्योग, व्यापार आदि का विस्तारित वर्णन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, डीन एकेडमिक मनीष अग्रवाल, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) कु. कीर्ति टण्डन एवं कु. शिवानी शाह सहित एससी गुड़िया आईएमटी का समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।