रुद्रपुर। भारत सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं का खेलों के प्रति रुझान जागृत करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 जून, 2022 से 15 जून, 2022 तक सियोल (दक्षिण कोरिया) में आयोजित की गई। सीनियर एशियाई फेंसिंग चैंपियनशिप में सीनियर भारतीय फेंसिंग महिला टीम ने भागीदारी की। यह बहुत गर्व और सम्मान का विषय है कि भारतीय महिला तलवारबाजी टीम ने एशियाई तलवारबाजी चौंपियनशिप में सिंगापुर, चाइनीताइपे और हांगकांग को हराकर सेबर वर्ग में 5वीं रैंक हासिल की।
राजीव मेहता, महासचिव आई.ओ.ए. तथा इंडियन फेंसिंग एसोसिएशन और बशीर अहमद, कोषाध्यक्ष, इंडियन फेंसिंग एसोसिएशन ने टीम मैनेजर सुरजीत सिंह ग्रोवर, कोच और भारतीय तलवारबाजी टीम के खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर इंडियन फेंसिंग एसोसिएशन के टीम मैनेजर सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा यह भारत वर्ष के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि हम फेंसिंग में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आने वाले समय में युवाओं का इस गेम में रुझान बढ़ रहा है और अब वो दिन दूर नहीं जब वह फेंसिंग में स्वर्ण पदक लेकर भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे।
श्री सिंह ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने राजीव मेहता एवं बशीर अहमद को धन्यवाद दिया।