रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप शिव नगर स्थित श्री चामुण्डा देवी मंदिर के सामने इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में गत रात्रि श्री खाटू श्याम संकीर्तन में भजन गायक कलाकारों द्वारा श्री खाटू श्याम की महिमा करते हुए गाए गए भजनों को सुनकर बाबा भक्त भक्तिभाव में पूरी तरह से मस्त होकर तालियां बजाकर नाचते गाते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी भारत भूषण चुघ व समाजसेवी डिंपल गुप्ता ने पावन ज्योति में घी अर्पित कर श्री खाटू श्याम का आर्शीवाद प्राप्त कर किया। उपस्थित बाबा भक्तों को संबोधित करते हुए श्री चुघ ने कहा कि यह ऐसा पावन दरबार है जहां सभी के दुःख संकट व अन्य विपदायें समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई अन्य देशों में भी श्री खाटू श्याम के लाखों भक्त मौजूद हैं। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। संकीर्तन में पंजाब से आए यदुवंशी ब्रदर्स, बदायूं से आए भजन गायक कलाकार डीके राजा, कानपुर के बबलू मस्ताना, बरेली के विवेक इस्माइली व प्रिया पुजारिन तथा हापुड़ से आए संजू पागल सहित अन्य बाबा भक्तों ने सारी रात श्री खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया। भोले की बारात चली सज धज के भजन सुन बाबा भक्त मस्ती में झूमने लगे।इस मौके पर विकास बंसल, संजीव गुप्ता, विकास आर्य, सुमित गुप्ता, योगेश अग्रवाल, देव सक्सेना, बंटी विश्वकर्मा, हर्षित रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, सुरेंद्र गुप्ता, जीतू लोधी, शिबू सागर, चंद्रपाल कोली, किशन पाल गंगवार आदि ने कार्यक्रम आयोजन में अहम योगदान दिया। इस दौरान हजारो की संख्या में बाबा भक्त मौजूद रहे। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व गत दिवस आयोजन स्थल से भव्य निशान विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा आयोजन स्थल से धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हुई जिसमे समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की। शोभा यात्रा आयोजन स्थल से शिव नगर तिराहा, डी डी चौक, अग्रसेन चौक, काशीपुर बाईपास मार्ग, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी में श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां से वापस आयोजन स्थल पर आई। शोभा यात्रा में सैकड़ों बाबा भक्त भजन कीर्तन कर नाचते गाते जा रहे थे।