



श्री श्याम मंदिर कमेटी ,खाटूधाम,राजस्थान के द्वारा बेहड परिवार को मिला विशेष आशीष |
वसुंधरा दीप न्यूज़ डेस्क – किच्छा कल श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष महाराज प्रताप सिंह चौहान ने अपने नजदीकी रुद्रपुर निवासी विनीत जैन.के माध्यम से पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड व उनके पुत्र सौरव राज बेहड को विडिओ कॉल कर उनके स्वास्थ्य हेतु हाल चाल जाना व विडिओ कॉल के माध्यम से ही उन्हे बाबा श्री श्याम के लाइव दर्शन करवाये व बाबा के समक्ष उत्तम् स्वास्थ्य हेतु अर्जी लगाई व बाबा के आशीर्वाद के रूप में प्रशाद ,श्री श्याम जल, स्मृति चिन्ह व विशेष रूप से श्याम प्रेमिओं में महत्व रखने वाली बाबा की पोशाक विनीत जैन द्वारा उनको उनके नोयडा स्थित् निवास पर भिजवाई ।