-->

तो शातिर अपराधियों ने दिया था रुद्रपुर में गौ हत्या की वारदात को अंजाम, अब तक 2 गिरफ्त में एक ने किया सरेंडर

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। बीते दिनों रुद्रपुर में हुई गौ हत्या मामले से पर्दा उठ गया है। पुलिस की 10 टीमों ने प्रकरण से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक युवक ने रामपुर जिले में आत्म समर्पण कर दिया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की तालाश जारी है।
ज्ञातव्य हो बीती 10 जनवरी को आवास विकास स्थित गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली प्लाट में धार्मिक भावनाओं की भड़काने की नीयत से गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद गौरक्षा दल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम ने 10 टीमों का गठन किया और जांच शुरु कर दी। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक सफेद रंग की होण्डा सिटी को गदरपुर की ओर से तीनपानी होते हुए घटनास्थल पर आते हुए देख। जिसपर पुलिस ने कार की तस्दीक कर कार को कब्जे में ले लिया। जांच करते हुए 13 जनवरी को एसओजी व पुलिस टीम ने जाफरपुर महतोष से अयूब उर्फ हक्ला निवासी रामपुर हाल निवासी जाफरपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला द्वारा बताया कि घटना के दिन दोनो गौवंशीय जानवरों को काटने के बाद अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर बाकी अवशेष मौके पर छोड़ने व गौमांस को शौलत अली व अफसर अली के साथ मिलकर बेचने की बात स्वीकारी। फिलहाल पुलिस ने अयूब उर्फ हक्ला, अफसर अली पुत्र अली हुसैन व शौलत अली पुत्र नक्शे अली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दानिश पुत्र अफसर अली, उस्मान पुत्र नक्शे अली व नईम पुत्र मोहम्मद अहमद भी प्रकाश में आये हैं, जिनकी तालाश जारी है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास भी है। जिसमें उस्मान व दानिश हिस्ट्रीशिटर अपराधी हैं। वहीं दानिश पर 19 मुकदमे, अयूब उर्फ हक्ला पर 5 मुकदमे, नईम पर 4 मुकदमे, उस्मान पर 10 मुकदमे, शौलत अली पर 4 मुकदमे व अफसर अली पर 2 मुकदमे पंजीकृत हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में सीओ अभय सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, धीरेन्द्र पंत, कौशल भाकुनी, अशोक काण्डपाल, विजय सिंह, मनोज कुमार, धीरज टम्टा, ललित चौधरी, राकेश खेतवाल, नीरज भोज, दिनेश सिंह, बलवंत व एसओजी टीम से उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, कमाल हसन, सुरेन्द्र बिष्ट, विकास चौधरी, राजेन्द्र कश्यन, विनोद कन्याल, प्रमोद कुमार, प्रभात चौधरी, भूपेन्द्र आर्या, ललित कुमार, भूपेन्द्र रावत, खीम सिंह, नीरज शुक्ला, गणेश पाण्डेय व गौवंश संरक्षण स्क्वाड से तेज कुमार, रविन्द्र सिंह, राजकुमार, पवन कुमार, कुन्दन खन्ना व जीवन कुमार शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *