



रक्तदान करने से बच सकती है किसी की जानः शर्मा
महापौर ने किया रक्तदान और चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
रूद्रपुर । वार्ड 16 बगवाड़ा रोड में देव होम्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मेडिसिटी ब्लड बैंक एवं चंदन डायग्नोस्टिक्स एंड हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने रक्तदान शिविर और चिकित्सा के शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।
महापौर ने कहा कि आजकल लोग एक दूसरे की मदद के लिए समय नहीं निकाल पाते। सामाजिक सरोकार से लोग दूर होते जा रहे है। लेकिन ऐसे समय में जो जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने का काम कर रहे हैं वह समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कई बार दुर्घटना या अन्य आपात स्थिति में रक्त नहीं मिलने से रोगी की जान चली जाती है, समय पर रक्त उपलब्ध कराने में इस तरह के रक्तदान शिविरों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ते। बल्कि विशेषज्ञों का यहां तक मानना है कि समय समय पर रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसे बनाया नहीं जा सकता। इसलिए हमें रक्तदान कर दूसरों को जीवन देना चाहिए।
इस दौरान शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया और चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने रक्तदान करने वाले महादानियों के साथ ही रक्तदान और चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाली टीम को सम्मानित किया। इससे पूर्व आयोजकों ने महापौर का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल,सोसाइटी अध्यक्ष मोर सिंह यादव,सचिव सचिन शर्मा, उपाध्यक्ष दुष्यंत खेतवाल, उपसचिव धीरज गुप्ता,कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी, समीर गौड़, पारस चुघ, जितेंद्र संधू, रवि शर्मा,मुकेश शर्मा, चंद्र बल्लभ घिल्डियाल, प्रशांत मोरे, प्रवीण कुमार , निशांत पुरवार, सुरेश गोसाई, धीरज खोलिया, सुनील सिंह, सुऽदेव राज, जीतेन्द्र, पंकज तिवारी, लोकेंद्र त्रिवेदी, रूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।